logo

पलामू में ऑनर किलिंग का खौफनाक अंजाम: प्रेमी युगल की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, 5 गिरफ्तार




मेदिनीनगर, (पलामू ) जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूर्णी टरिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिनांक 03 अगस्त 2025 को संध्या करीब 6:15 बजे सूचना मिली कि एक कुएं में प्रेमी युगल का शव मिला है। मृतकों की पहचान सुभाष कुमार (22) ग्राम भण्डरा और विभा कुमारी (21) ग्राम पूर्णी टरिया के रूप में हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, जिसे लेकर लड़की के परिवार में नाराजगी थी।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ—लड़की के माता-पिता और चाचा सहित 5 लोगों ने प्रेम संबंध से नाराज़ होकर सुनियोजित तरीके से दोनों की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। आरोपियों में उपेन्द्र महतो, कलावती देवी, जनेश्वर महतो, विमलेश उर्फ राजेश महतो और राकेश महतो शामिल हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में प्रयुक्त लाठी, लोहे का छड़ और मृतक का मोबाइल भी जब्त किया गया है।

तरहसी थाना की टीम में थाना प्रभारी आनंद राम समेत 6 पुलिसकर्मियों ने छापामारी कर सफलता पाई। मामले की तहकीकात जारी है।

36
1168 views