
मेरठ में अधिवक्ता संजय शर्मा की अगुवाई में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर ऐतिहासिक एकता प्रदर्शन
मेरठ, 4 अगस्त। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की वर्षों पुरानी मांग ने आज नया इतिहास रच दिया, जब मेरठ में अधिवक्ता समाज ने अद्वितीय एकजुटता का परिचय दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय शर्मा ने किया, जिनके प्रेरणादायक भाषण और नेतृत्व में सैकड़ों वकील न्याय की मांग को लेकर एक मंच पर खड़े हुए।
संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा, "यह सिर्फ एक धरना नहीं, बल्कि न्याय की गूंज है — ऐसी गूंज जिसे अब अनसुना नहीं किया जा सकता। हम सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करोड़ों नागरिकों के न्याय के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं।"
उन्होंने समस्त अधिवक्ता साथियों को उनके संकल्प और एकता के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि, "अब निर्णय लेने का समय है, अब टालना संभव नहीं। अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश को हाईकोर्ट बेंच मिलनी ही चाहिए, और यह हमारी एकता की ताकत से ही संभव होगा।"
धरने में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत तमाम जिलों के वकीलों ने भाग लिया और सरकार से तत्काल निर्णय की मांग की।
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने यह सिद्ध कर दिया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अब और इंतजार के मूड में नहीं है — और संजय शर्मा के नेतृत्व में यह आंदोलन निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ चुका है।