logo

रक्तदान का महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

AIMIA MEDIAनईदिल्ली
लक्ष्मी तरू फाउंडेशन द्वारा 3/08/2025 को रक्तदान का महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें की भारतीय सेना के लिए व थैलीसीमिया के मरीजों के लिए रक्तदान को सम्पूर्ण करने के लिए फाउंडेशन के संचालक श्री विपिन गर्ग द्वारा महाकुंभ को संचालित करने व उन का समर्थन करने के लिए दिल्ली के अलावा एन सी आर व महाराष्ट्र चन्डीगढ़ राजस्थान व नेपाल तक से लोगों का साथ मिला जिसमें की चन्डीगढ़ से एयरफोर्स से रिटायर्ड डाक्टर श्री संजीव गोयल महाराष्ट्र से डेविड मेनडोयना भारतीय क्रिकेट टीम से शिखर धवन आज तक टीवी एंकर शिल्पा एन भसीन दिल्ली पुलिस से लेडिज सिघंम किरन सेठी वुमैन सैल पार्लियामेंट मेंम्बर श्री योगेन्द्र चान्दौलिया पदम श्री पुरस्कार विजेता एम्बुलेंस मैन व भगत सिंह सेवा दल से जितेन्द्र सिंह शन्टी जी
व चीफ गेस्ट दिल्ली की मुख्यमंत्री श्री मती रेखा गुप्ता जी व अन्य
दिल्ली के कई जगहों से रोहिणी जापानी पार्क बतरा टैन्ट पहुंच कर
रक्तदान कर भारतीय सेना के लिए 2100युनिट के लक्ष्य को 2200+पार कर दिया और इस तरह रक्तदान के महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराया
रिपोर्ट गम्भीर सजंय मेरे साईं

13
613 views