logo

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन पर वरिष्ठ भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने किया गर्मजोशी से स्वागत

मेरठ, 4 अगस्त। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आज मेरठ आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री जी जैसे ही हेलीपैड पर पहुंचे, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मेरठ शहर विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी श्री कमलदत्त शर्मा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कमलदत्त शर्मा ने इस अवसर को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री जी का मेरठ दौरा जनकल्याण और विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है और मेरठ को भी लगातार बड़ी सौगातें मिल रही हैं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रस्तावित है, जिससे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों को सीधे लाभ मिलेगा।

कमलदत्त शर्मा द्वारा किए गए स्वागत को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अत्यंत सराहा गया, और भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया।

9
197 views