logo

ब्रेकिंग न्यूज 🚨🚨तहसील मडावरा के ग्राम पंचायत बम्हौरी कलाँ के कोटेदार शिव शंकर स्वयं सहायता समूह श्रीमती भारती देवी द्वारा की जा रही 3 किलो राशन की घटतौली एव पीड़ित के साथ की गई मारपीट के संबंध में पीड़ित ने जनता दरबार में जिलाधिकारी महोदय को सौपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग

खबर जनपद ललितपुर के तहसील मडावरा के ग्राम बम्हौरी कलाँ से आ रही है जहाँ पर घटना दिनांक 28.07.2025 को दबंग कोटेदार द्वारा 3 किलो राशन की घटतौली करने व पीड़ित के साथ की गई मारपीट से परेशान कार्ड धारक ने आज दिन सोमवार को जिलाधिकारी महोदय के जनता दरबार में उपस्थित होकर लगाई न्याय की गुहार पीड़ित ने बताया कि जब वह शिव शंकर स्वयं सहायता समूह श्रीमती भारती देवी कोटेदार के यहाँ राशन लेने गया था जिसमें कोटेदार द्वारा माह जुलाई में कार्ड धारक का ई-पॉस मशीन पर फिंगर लगवा लिया था और राशन सामग्री उपलब्ध ना होने की बात बताकर राशन मना कर दिया था अगले बितरण में एक साथ देने की बात कहकर भगा दिया था जब प्रार्थी राशन वितरण के समय दुकान पर पहुँचा तो प्रार्थी के द्वारा पिछले माह जुलाई का राशन की मांग करते ही प्रार्थी के साथ मारपीट कर दी जिससे काफी चोटे आई जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया और नीचे गिर गया उक्त घटना का वीडियों परिवारजनों ने बना लिया और तौल काँटा मशीन पर तसला रखकर 3 किलो की घटतौली का वीडियो भी वहाँ पर राशन ले रहे लोगों ने बना लिया बाद में जब प्रार्थी द्वारा थाना मडावरा में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई जिसके बाद दिनांक 29.07.2025 को 3 किलो राशन घटतौली का प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी महोदय मडावरा को दिया गया लेकिन पीड़ित की कोई सुनबाई नहीं की गई जिसके बाद प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय से कार्यवाही की गुहार लगाई जिलाधिकारी महोदय से मिला कार्यवाही का आश्वासन

34
2360 views