लगातार हो रही बारिश से आमजन परेशान
करीब तीन दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है, वहीं प्रशासन की ओर से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बच्चों मे खुशी की लहर है।साथ ही सबको यह भी सलाह है कि पुराने कच्चे घरों से दूर रहें। इस बारिश ने गावों में प्रधानों की पोल भी खोल के रख दी है। बारिश के पानी को देखकर ऐसा लगता है, जैसे हम आजादी से पहले का जीवन जी रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है।