logo

कुकड़ेश्वर नगर में शिव भक्तों ने निकाली सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी ,कलाकारों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां


मनासा।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन माह के अंतिम सोमवार को कुकड़ेश्वर नगर में सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी डीजे ढोल और अखाड़ों के साथ नगर में निकाली गई ।सोमवार सुबह 9 बजे करीब यह भव्य शाही सवारी सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई, जिसमें भगोरिया डांस, स्वांगधारी ,भगवान भोलेनाथ की शाही पालकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।शाही सवारी में हजारों की संख्या में शिवभक्तों और श्रद्धालुओं ने नाचते झूमते हुए आनंद लिया। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह शाही सवारी का नगरवासियों ने फूलों से भव्य स्वागत किया।दोपहर 2 बजे करीब शाही सवारी नगर के बस स्टैंड पर पहुंची जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें बाहर से आए कलाकार द्वारा शानदार सांस्कृतिक व रंगारंग भजनों पर प्रस्तुतियां दी जिसके बाद शाही सवारी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई,सावन के अंतिम सोमवार पर सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और भव्य भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया जिसमें हजारों लोगों ने पहुंच प्रसादी ग्रहण की ।

5
293 views