logo

लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर लाडो उत्सव कार्यक्रम हुआ आयो

लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर लाडो उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

नयागांव / सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पुर्ण होने पर पंचायत समिति नयागांव में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर लाडो उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बेटी जन्मोत्सव मनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ दिलाई गई।
, लाडो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थीयो को बधाई पत्र एवं बेबी किट प्रदान किए गए ।मुख्य अतिथि प्रधान कमला परमार ने बालिकाओं के सशक्त होने एवं लाडो उत्सव को लेकर महिलाओं और बालिकाओं को योजना की जानकारी दी। महिला अधिकारिता विभाग से सुपरवाइजर प्रियंका मीणा ने विभागीय योजनाओ की जानकारी दी,

3
6222 views