logo

मेरठ के ऊर्जा भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुईं दो महत्वपूर्ण बैठकें

मेरठ, 5 अगस्त। आज मेरठ स्थित ऊर्जा भवन में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में दो अहम बैठकें आयोजित की गईं। पहली मंडल स्तरीय बैठक में मेरठ मंडल के सांसद, विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों ने भाग लिया।

मेरठ के सांसद श्री अरुण गोविल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों व जनहित से जुड़े विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेरठ जनपद के जनप्रतिनिधियों और मंडल के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शासन की योजनाओं, विकास परियोजनाओं, अधूरे कार्यों की प्रगति तथा जनकल्याण से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाएं समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से लागू की जाएं।

इस अवसर पर "विकास का संकल्प" दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक में राज्य ऊर्जा मंत्री डॉ0 सोमेंद्र तोमर, राज्यसभा सांसद डॉ0 लक्ष्मीकांत वाजपेई, सांसद अरुण गोविल, डॉ0 राजकुमार सांगवान, डॉ0 धर्मेंद्र भारद्वाज एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

32
5873 views