logo

रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान - युवा सैन एकता मंच

वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है - पवन लाकड़ा


पानीपत। पवन लाकड़ा ने अपने 47 वें जन्मदिन पर रेड क्रॉस के अंदर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें खुद पवन लाकड़ा जी ने अपने जन्मदिन पर 68 वीं बार रक्तदान दिया है । पवन लाकड़ा अपने हर जन्मदिन पर ऐसा आयोजन करते रहते हैं इसके साथ समय समय पर जरूरत पड़ने पर भी लोगों की रक्त मुहैया करवाकर मदद करते रहते हैं । युवा शक्ति को संदेश दिया कि अपने जन्मदिन पर रक्त दान , पौधरोपण , गौ रक्षा करके जन्मदिन मनाएं । इस रक्त दान शिविर में युवा सैन एकता मंच रजि. संस्था ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । पवन जी ने अपने जन्मदिन पर 31 युनिट रक्त दान का लक्ष्य रखा। युवा सैन एकता मंच रजि. समाजहित में निरंतर सक्रिय रहते हुए, युवाओं को सेवा, समर्पण और सद्भाव की प्रेरणा देता रहा है। आज का यह आयोजन केवल सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि मानवता के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा का परिचायक बना। सुखदेव सैन डोलिया ने कहां कि रक्त दान इस जीवन में सबसे बड़ा महादान हैं हमें भी रक्त दान करके जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए । रमेश सैन अहरिया ने कहां कि हमें भी अपने जीवन में यह संकल्प लेना चाहिए कि मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान । इस मौके पर युवा सैन एकता मंच रजि. के संस्थापक नरेशानंद जी महाराज सहित समस्त टीम ने पवन लाकड़ा और प्रवीण भाई को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर युवा सैन एकता मंच रजि. से सुरेश सैन , सुखदेव सैन डोलिया , रमेश सैन अहरिया , प्रदीप सेन , राकेश सैन , मुकेश सैन , मोहित बाली , सोनू उग्राखेड़ी , मोनू बाली , सागर लाकड़ा , परवीन , प्रदीप ठाकुर , कृष्ण लाकड़ा , पत्रकार संदीप टंडन , अनू , जगदीश , प्रमोद शर्मा , सुरेश जी , वरूण गोयल आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहें ।

5
2196 views