logo

**कटनी ब्रेकिंग - ** **कटनी के बरही नगर मे विशाल कावड यात्रा का आयोजन, भक्तो की लगी भीड़, बोल बम के नारो से गूंजा गूंजा बरही का जर्रा जर्रा ** *बरही मे आस्था एवं भक्ति का आलौकिक द्रश्य , अनेक क्षेत्रों से आये हुए श्राधालुओ ने किया बाबा का अभिषेक हवन , पूजन, भंडारा सहित भक्ति, भाव से झूम उठे बाबा के भक्त**

**कटनी ब्रेकिंग - ** **कटनी के बरही नगर मे विशाल कावड यात्रा का आयोजन, भक्तो की लगी भीड़, बोल बम के नारो से गूंजा गूंजा बरही का जर्रा जर्रा **
*बरही मे आस्था एवं भक्ति का आलौकिक द्रश्य , अनेक क्षेत्रों से आये हुए श्राधालुओ ने किया बाबा का अभिषेक हवन , पूजन, भंडारा सहित भक्ति, भाव से झूम उठे बाबा के भक्त**

भोलेनाथ के चल रहे पावन दिन सावन के आखिरी सोमवार को कोनिया माता धाम से महानदी का पावन जल भरके 10-12 किलोमीटर की यात्रा के दौरान बाबा बिजयनाथ धाम मे बाबा को जल चढा कर आशीर्वाद प्राप्त कर अगले साल ये सौभाग्य फिर प्राप्त हो इसकी प्रार्थना की। भक्तो ने हवन , जलाभिषेक , पूजन, भंडारा से लिया भगवान शिव शंकर और माता गौरा का आशीष

**बच्चो की भागीदारी रही इस भव्य यात्रा मे**

यात्रा मे छोटे- छोटे बच्चो का उत्साह भी देखने को मिला जिसमे कोई अपने सुनहरे भविष्य के लिए तो कोई अपने परिवार की खुशहाली की मनोकामना के साथ बाबा के शरण मे कावड के जल से स्नान कराने पहुंचे। सभी भक्त नाचते, गाते बड़ी आस्था के साथ कावड लेके **बाबा विजयनाथ धाम भगवान शिव का जलाभिषेक किया**

**भंडारा कार्यक्रम**

वरिष्ठ पत्रकार दीपक अग्रवाल जी के परिवार के तरफ से मन्दिर प्रागण मे एवं
बोल बम समिति की तरफ से और
माननीय यश पाठक जी मित्र मण्डल की तरफ से भंडारा का कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा रास्ते मे जगह जगह पे सेवको ने जल पान के माध्यम से अनेको स्टाल लगा के अपनी अपनी सेवा दी।

56
24969 views