पंजाब के करनाल में रोड पर टहल रहे हिमाचल के दो युवकों को सड़क हादसे में मौत हो गई
इन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उपमंडल शिलाई के दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवा करनाल के झझोली में होटल हवेली में काम करते थे। सडक़ हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे स पीजीआई ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विवेक पुत्र गंगाराम निवासी चोइला बाली कोटी व नरेंद्र पुत्र सूरत सिंहए निवासी ग्वालि के रूप में हुई है।