logo

Big breking वर्तमान मुख्यसचिव अमृत लाल मीणा होंगे रिटायर्ड प्रत्यय अमृत अगली एक तारीख को पदभार ग्रहण करेंगें.

बिहार के नए मुख्यसचिव होंगें प्रत्यय अमृत

बिहार के सीनियर आईएएस प्रत्यय अमृत बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे. इस महीने के आखिरी दिन वर्तमान मुख्यसचिव अमृत लाल मीणा रिटायर्ड हो जायेंगे और अगले महीने पहली तारीख को प्रत्यय अमृत पदभार ग्रहण करेंगें.
1991 बैच के आईएएस प्रत्यय अमृत को मुख्यसचिव बनाया गया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. दरअसल 1989 बैच के आईएएस अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को नियत वार्धक्य सेवानिवृत्ति हो जाएंगे, इसलिए उनकी जगह अब प्रत्यय अमृत को मुख्यसचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वह 1 सितंबर से इस पद पर पदस्थापित होंगे. अमृत अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई सराहनीय कार्य किए हैं. प्रत्यय ने अपने आईएएस प्रशिक्षण के दौरान दुमका में आदिवासी भाषा संताली भी सीखी थी.उनका जन्म एक शिक्षित और संस्कारी कायस्थ परिवार में हुआ। उनके पिता डॉ. रिपुसूदन श्रीवास्तव दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर रहे और बाद में एक विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर नियुक्त हुए। उनकी माता कविता वर्मा भी एक शिक्षिका रहीं और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देती रहीं। इस प्रकार दोनों अभिभावकों ने शिक्षा, मूल्य और संस्कृति का ऐसा आधार रखा जिसने पूरे परिवार को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

प्रत्यय अमृत जी की बहन प्रज्ञा रिचा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी हैं, जो वर्तमान में मध्यप्रदेश में एडीजीपी (ADGP) पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और प्रशासनिक सुधार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।


6
175 views