logo

*उज्जैन में स्मार्ट मीटर और बिजली लूट के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल*

*मकोडिया आम नाका स्थित वल्लभ नगर बिजली जोन कार्यालय का घेराव, सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे*

शाहनवाज ब्रेकिंग न्यूज़

उज्जैन। शहर में जबरन स्मार्ट मीटर थोपे जाने, हर महीने बढ़ते बिजली बिल और गलत बिलिंग से त्रस्त जनता का ग़ुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। कांग्रेस के नेतृत्व में वल्लभ नगर बिजली जोन कार्यालय (मकोडिया आम नाका) का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस जनआक्रोश आंदोलन की मुख्य अगुवाई चैन सिंह चौधरी और आनंद मीणा ने की, जबकि प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने किया।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय भी विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने मंच से प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला।

प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षदों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली जोन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा और अव्यवस्थित बिजली व्यवस्था पर ठोस कार्यवाही की मांग की।

*जनता का गूंजता संदेश*

“स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट लूट है ये!”

“गलत बिलिंग और तकनीकी धोखाधड़ी अब नहीं सहेंगे!”

नारे जो गूंजते रहे सड़कों पर:

“मध्यप्रदेश सरकार दया करो, स्मार्ट मीटर बंद करो!"

*मुकेश भाटी का बयान*

“जनता की आवाज़ को कोई दबा नहीं सकता। कांग्रेस हर स्तर पर आमजन की लड़ाई लड़ती रहेगी। स्मार्ट मीटर और बिजली लूट के खिलाफ यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।”

*रवि राय का तीखा हमला*

“प्रदेश सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर आम जनता पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी। सड़क से लेकर सदन तक इस लूट के खिलाफ आवाज़ बुलंद की जाएगी।”

*कांग्रेस की प्रमुख मांगें*

1. स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए


2. बढ़ती बिजली दरों पर नियंत्रण किया जाए


3. गलत बिलिंग की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो

कांग्रेस ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि जब तक जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

15
1600 views