logo

थाना इको टेक 3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट द्वारा ग़लत चालान थोपना

मैं इस पोस्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार,उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग और इको टेक 3 थाना प्रभारी ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 10 को सूचित करना चाहता हु कि थाना प्रभारी इस और संज्ञान लेंगे कि की इको टेक 3 थाने के कुछ सब इंस्पेक्टर और सिपाही अपना डेली टारगेट पूरा करने के लिए खड़ी बाइक स्कूटी और लोकल सोसाइटी के लोगों का जबरन चलान करते है जबकि वह लोग मेन रोड को छोड़ कर सोसाइटी के सर्विस रोड पर अपनी PCR कार के साथ खड़े हो जाते है और जो लोगे अपनी सोसाइटी से बाहर निजी घर का सामान लेने आते है उनकी बाइक या कार की नंबर प्लेट का फोटो खींच कर e चलान भेज देते है न ही यह लोग ड्राइविंग लाइसेंस मांगते ना ही पॉल्यूशन,RC, और ना ही हेलमेट और तो और इनकी खुद की PCR जीप पर नंबर प्लेट नहीं है न ही आगे और ना ही पीछे इनकी हरकतों से सभी सोसाइटी निवासियों को इनका उत्पीड़न झेलने को मजबूर होना पड़ रहा मैं आशा करता हु इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार संज्ञान लेगी और उचित कार्यवाही करेगी।
सुरेश कुमार

0
17 views