logo

मेरठ सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी से मिले कवि युगल सौरभ सुमन व अनामिका अंबर



मेरठ - लोकप्रिय कवि युगल डॉ अनामिका जैन अम्बर एवं सौरभ जैन सुमन ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि काव्य प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए एक पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ किया जाना चाहिए जो हर वर्ष एक कवि को उसकी काव्य उपलब्धियों के आधार पर देय हो।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सत्ता में जैन समाज की सहभागिता भी सुनिश्चत की जाए। सौरभ जैन सुमन ने अपने पत्र में लिखा कि जैन समाज संख्या की दृष्टि से दशमलव में आता है किंतु देश का आर्थिक भार वह लगभग 25 प्रतिशत टेक्स देकर उठाता है। ऐसे में सरकार में जैन समाज की सहभागिता अनिवार्य रूप से अपेक्षित है। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक कवि मनमोहन भल्ला ने कवि युगल को उक्त भेंट के लिए साधुवाद प्रेषित किया।
डॉ अनामिका जैन अम्बर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी दो काव्य पुस्तकें भेंट की वहीं सौरभ जैन सुमन ने मुख्यमंत्री को माननीय प्रधानमंत्री की कार डैशबोर्ड प्रतिमा भेंट की।

88
3890 views