logo

"पर्यावरणीय सततता और व्यापार सम्मेलन" का भव्य आयोजन


दिनांक: 27 जुलाई 2025
स्थान: इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली

पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और व्यापारिक उत्तरदायित्व को समर्पित "पर्यावरणीय सततता और व्यापार सम्मेलन" का भव्य और सफल आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2025 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस विशिष्ट आयोजन का नेतृत्व रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन ने किया, जबकि इसे प्रमुख रूप से अमोघ बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की दीर्घकालिक सुरक्षा और व्यापार की सामाजिक ज़िम्मेदारियों के बीच संतुलन स्थापित करना था। यह मंच उन सभी ज़िम्मेदार संगठनों, व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए था जो हरित (ग्रीन) भविष्य की दिशा में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह, जो एक प्रतिष्ठित पर्यावरणविद् हैं और फाउंडेशन के संस्थापक हैं, उन्होंने उद्घाटन भाषण में कहा

"आज ज़रूरत है कि पर्यावरण और व्यापार को आमने-सामने खड़ा न किया जाए, बल्कि दोनों को साथ लेकर चला जाए। हमारा आने वाला समय तभी सुरक्षित रहेगा जब हम टिकाऊ सोच और हरियाली आधारित दृष्टिकोण को अपनाएँगे।"

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. पी. बी. शर्मा, एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। उन्होंने अपने प्रेरक विचार रखते हुए कहा

"सतत विकास में विश्वविद्यालयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि युवाओं को पर्यावरण की दिशा में सक्रिय बनाना आज की आवश्यकता है।"

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों, विशेष आमंत्रितों एवं सम्मान प्राप्त व्यक्तित्वों ने भाग लिया, जिन्हें उनके पर्यावरणीय योगदान, सामाजिक सेवा एवं व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए मंच पर सम्मानित किया गया।

सम्मानित प्रमुख अतिथिगण इस प्रकार रहे:
पद्मश्री डॉ जीतेन्द्र सिंह शौंटी जी संस्थापक शाहिद भगत सिंह सेवा दल, डॉ परविंदर सिंह जी संस्थापक पेज3 न्यूज़ अमेरिका, प्रो डॉ पी के राजपूत जी पूर्व सीनियर वाईस प्रेजिडेंट कडीला फारमा अहमदाबाद, वरिष्ठ पत्रकार पर्यावरणविद श्री ज्ञानेंद्र रावत जी
,कविता चौधरी, समाज सेविका एवं लेखिका, राजस्थान

एडवोकेट निखिल चौधरी, समाज सेवक एवं दिल्ली युवा अध्यक्ष, नई दिल्ली

तरुण कुमार, संस्थापक, आशा फाउंडेशन ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश

प्रो. डॉ. मयंक वत्स, डॉक्टर एवं लेखक, दुबई

स्मिता श्रीवास्तव, निदेशक, अन्तस सेवा फाउंडेशन, नोएडा अमोघ बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री आनन्द यादव जी और निदेशक मंडल ने अपने वक्तव्य में कहा

"हम केवल इमारतें नहीं बनाते, बल्कि हम एक स्थायी और हरित भविष्य की नींव रखते हैं। हमारा हर निर्माण पर्यावरण के साथ संतुलन में होता है।"

इस सम्मेलन में देश और विदेश से आए पर्यावरणविदों, शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, नीति-निर्माताओं और सामाजिक संगठनों की भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन एक प्रेरणादायक और जागरूकता बढ़ाने वाली पहल सिद्ध हुई।

रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के इस प्रयास की सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सराहना की और इसे पर्यावरणीय दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

रिपोर्ट - पंकज कुमार गुप्ता
जिला - जालौन उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश

26
946 views