logo

वाराणसी में पुलिस का गरीबो पे अत्यचार

मकान नम्बर sa 4/16-ल स्थित आराजी नम्बर 93 रकबा 1 डिसमिल मौजा दौलतपुर लक्ष्मीना देवी को जरिये वरासतन पति प्राप्त मौरूषी सम्पति है , अभिलेखों में लक्ष्मीना का नाम दर्ज है और वर्षो से अध्यसित व काबिज दाखिल चली आ रही है।। इसी सम्पति को कब्जाने हेतु लक्ष्मीना की बहू सुनीता पत्नी स्व अनिल अपने कुख्यात साथी बबलू सोनकर(यह रितेश माहेश्वरी अपहरण कांड का मुख्य आरोपी व साजिश कर्ता संतोष सोनकर का सगा भाई है मुकदमो का आरोपी है इसकी आम सोहरत वाद ग्रस्त संपत्तियों पर बलात कब्जा करके लाभ कमाना है) तथा कीर्ति सोनकर तथा 10 अज्ञात लोगों के साथ लक्ष्मीना के घर पर चढ़ आये और कब्जा का प्रयास करने लगे लेकिन प्रबल विरोध के कारण विपक्षी सफल नही हो सके घटना के संबंध में 1076 व112 पर सूचना दी गईं ,।। इसी की शिकायत करने लक्ष्मीना पुलिस आयुक्त कार्यालय गयी थी कि उसी समय बाबुल सोनकर पुनः अपने साथियों समय हथौड़ा इत्यादि लेकर पुनः बलात कब्जा करने आ गया जिसका वीडियो तत्काल पुलिस आयुक्त व डीसीपी वरुणा को व्हाट्सएप से भेजा गया इस दौरान बाबुल और उसके साथियों ने लक्ष्मीना की बहू के साथ छेड़खानी करते हुए पुत्र सुजीत व नाबालिक नातियों को मारपीट कर घायल कर दिया ।। जिसकी शिकायत जरिये प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी लालपुर व पुलिस आयुक्त से की गई।।
*परन्तु चौकी प्रभारी महेश्वर मिश्रा का विपक्षियों को पूरा संरक्षण है तथा किसी भी हाल में लक्ष्मीना के मकान पर बलपूर्वक कब्जा कराना चाहते हैं।।
ज्ञातव्य हो कि इसी सम्पति के संबंध में दीवानी न्यायालय में वाद संख्या 665 सन 2025 विचाराधीन है और वाद लम्बित रहते बिना कब्जे व स्वत्व के अधिकार के फर्जी प्रपत्रो के आधार पर सुनीता ने लक्ष्मीना की सम्पति बेच दी, और पुलिस को मिलाकर बल पूर्वक मकान कब्जाने पर आमादा है पूर्व में भी सुनीता ने फर्जी प्रपत्र तैयार करके सम्पति हड़पने का प्रयास किया परन्तु सफल नही हो पाई तो अपराधी व पुलिस को मिलाकारी वृद्ध महिला की सम्पति हड़पना चाहती है..
पुनः दिनाँक 3/8/25 को शाम 4:30pm के लगभग चौकी इंचार्ज पहड़िया महेश्वर मिश्रा 10 पुलिस कर्मियों के साथ बबलू सोनकर इत्यादि विपक्षी से कब्जा कराने का ठेका लेकर प्रार्थिनी के मकान पर चढ़ आये और लक्ष्मीना को मारपीट कर अधमरा कर दिया स्थिति गंभीर है और उसका दरवाजा तोड़ दिये हैं इसी बीच बिना अधिकार फर्जी प्रपत्रों बनाकर सुनीता ने लक्ष्मीना का मकान बबलू सोनकर को बेच दिया ,,और स्थानीय पुलिस ठेके पर गरीबो की सम्पतियों पर कब्जा कराने हेतु प्रताड़ित कर रही है और महेश्वर मिश्रा दरोगा जी का कुकृत्य कैमरे में कैद हो गया तो घूम घूम कर दुकानों व लोगो के मोबाइल से वीडियो डिलीट कर रहे हैं

0
0 views