logo

क्वांटम युग का आरंभ - संभावनाएं और चुनौतियों पर आधारित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम घोषित


क्वांटम युग का आरंभ - संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज कैसरगंज जनपद बहराइच में किया गया,इस प्रतियोगिता में सभी शासकीय, सहायता प्राप्त,वित्तविहीन , केंद्रीय विद्यालय व अन्य बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को प्रतिभाग करना था ,जिसमें से पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज , हुकुम सिंह इंटर कालेज कैसरगंज, जीजीआईसी बसहियापाते जरवल,जीआईसी चक्सौगना कैसरगंज, एपेक्स इंटरनेशनल कैसरगंज,सीपीएस नत्थनपुर कैसरगंज ,उच्च प्राथमिक विद्यालय अवस्थीपुरवा के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया,लिखित पेपर ,व्याख्यान,और साक्षात्कार के आधार पर परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कालेज बसहियापाते से कक्षा 10की छात्रा अनुष्का वर्मा ,द्वितीय स्थान पर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज से कक्षा 9 के छात्र विनोद कुमार गुप्ता और तृतीय स्थान पर सीपीएस नत्थनपुर से कक्षा 8 की छात्रा निहालिका मिश्रा रहीं। अब यह तीनों विद्यार्थी दिनांक 07/08/2025 को जिला स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे,

70
2354 views