logo

भारतीय किसान यूनियन का पीडब्ल्यूडी के खिलाफ खोला मोर्चा -रूदौली अयोध्या





अयोध्या जनपद की तहसील रुदौली के अंतर्गत ग्राम जरायल खुर्द में मुरली तिवारी के घर से पूरे पनई कन्हैया लाल रावत के घर तक लगभग 900 मीटर रोड गन्ना विकास परिषद गनौली द्वारा बनाई गई थी जिसकी चौड़ाई 3.75 मीटर लगभग(4 मीटर) है
उक्त सड़क गन्ना विभाग से PWD विभाग को ट्रांसफर कर दी गई है
PWD द्वारा उक्त सड़क को बनवाया जा रहा है उक्त सड़क की चौड़ाई 3 मीटर बनाया जा रहा है जबकि पहले की सड़क 3.75 मीटर लगभग (4 मीटर ) थी लेकिन अब 1 मीटर कम क्यों बनाया जा रहा है उक्त सड़क पर किसानो के गन्ने के बड़े ट्राले निकलते है
उक्त 3 मीटर चौड़ी सड़क बनने से गन्ने के ट्राले भी नहीं निकल पाएंगे तो सड़क बनने से आम जनता को क्या फ़ायदा मिलेगा
सड़क को JCB से उखाड़कर 1 मीटर सड़क चौड़ाई कम किया जा रहा है
मानक के अनुसार गिट्टी नही डाली जा रही है नाम मात्र के लिए डाली जा रही है नियमानुसार पुरानी सड़क उखाड़ा नहीं जाता उसी पर लेंथ बढ़ाया जाता है और इस समय बरसात के मौसम में रोड नहीं बनाई जाती है ,इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से भी की गई है फिर भी 3 मीटर ही रोड बन रही है,श्री दुबे ने सड़क पर पहुंचकर सड़क को देखा और अधिकारियों से फोन पर बात की और कहां किसी भी हालत में 3 मीटर सड़क बनने नहीं दूंगा चाहे हमें रोड पर आज ही प्रदर्शन करना पड़े तब अधिशासी अभियंता जेई ठेकेदार व हाईवे चोकी इंचार्ज दल बल के साथ पहुंचे और किसने की समस्याओं को सुना और रोड को बनते हुए देखा तब श्री दुबे पुनः रोड पर पहुंचे सहायक अधिशासी अभियंता जेई ठेकेदार से कहा जब 3 .75 मीटर पहले से रोड बनी थी तो अब 3 मीटर रोड क्यों बनाई जा रही है क्षेत्रीय विधायक जी से बात की उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तब श्री दुबे जी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि तत्काल कार्य बंद किया जाए या तो पहले की तरह 3.75 मीटर की रोड बनाई जाए तब सहायक अध्यशासी अभियंता ने कहा मैं अपने अधिकारियों से बात करके आपको अवगत कराऊंगा तब तक ठेकेदार से काम रोक देने के लिए कहा है तब जाकर मामला शांत हुआ

0
0 views