logo

हाजीपुर:-पानापुर लंगा पंचायत भवन से बाबा बसावन भुईया मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क वर्षो से जर्जर...ग्रामीण परेशान.....जाने आने मे लोगों को करना पर रहा कठिनाइयों का सामना...

वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखंड स्थित पानापुर लंगा पंचायत भवन के पास से वार्ड संख्या 4 और 5 के बीच से गुजरने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। यह सड़क न केवल इन दो वार्डों को जोड़ती है,बल्कि इस सड़क के माध्यम से लोग इस पंचायत में स्थित प्रसिद्ध बाबा बसावन भुइयां मंदिर भी जाते हैं। यह सड़क बसावन भुईया मंदिर जाने का पंचायत में पडने वाली मुख्य सड़क है पर जगह-जगह टूटे-फूटे रास्ते और गड्ढों के कारण,आमजनों के साथ साथ मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ज्यादातर श्रद्धालु तो दुरी तय कर दुसरे रास्ते का सहारा लेकर मंदिर पहुंचते हैं।
​साल 2019 में इस सड़क का निर्माण हुआ था,लेकिन गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होने के कारण यह जल्द ही टूट गई।अब बरसात के मौसम में जगह-जगह कीचड़ और पानी जमा हो जाता है,जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है।खासकर, मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों को इन टूटे रास्तों पर चलने में बहुत मुश्किल होती है।
​स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गंभीर समस्या पर न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि।उनका आरोप है कि इस क्षेत्र के विधायक अवधेश सिंह कई बार पंचायत में एवं अगल बगल के पंचायत में क्षेत्र भ्रमण एवं किसी कार्यक्रम को लेकर आते हैं,लेकिन इस सड़क की मरम्मत के लिए उन्होंने भी कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया है।
​ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव नजदीक आने पर नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आम जनता की मूलभूत समस्याओं,जैसे कि टूटी सड़कों का स्थायी समाधान नहीं कर पाते हैं।

16
460 views