logo

कुत्ते का तस्वीर लगाकर निवास प्रमाण पत्र का किया आवेदन

फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर प्रमाण पत्र बनवाने की कोशिश, कुत्ते की तस्वीर लगाकर किया आवेदन; आरोपी गिरफ्तार

बाबूबरही अंचल कार्यालय में निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किए गए एक आवेदन में ऐसा हास्यास्पद लेकिन गंभीर फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने न केवल प्रशासन को चौंका दिया है बल्कि प्रमाण पत्र प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक आवेदन में आवेदक ने अपने नाम टॉमी (Tommy), पिता का नाम पिला (Pila) तथा माता का नाम पेलोनिया (Pelenia) दर्शाया था। इतना ही नहीं, स्वप्रमाणित फोटो के स्थान पर एक कुत्ते की तस्वीर चस्पा की गई थी। उक्त आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर 6206066652 एवं ईमेल krsurnan870@gmail.com के माध्यम से जब आवेदन की सत्यता की जांच की गई तो पूरा मामला फर्जी पाया गया। विशेष जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आवेदक ने जानबूझकर फर्जी दस्तावेज लगाकर प्रमाण पत्र निर्गत कराने का प्रयास किया था। इस गंभीर कृत्य को देखते हुए अंचलाधिकारी द्वारा तत्काल बाबूबरही थाना में वाद संख्या-357/25 दिनांक 05.08.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 338/336(3)/336(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मोबाइल नंबर के धारक सुमन कुमार, पिता- श्री रामेश राम, निवासी- पंचरुखी, थाना- बाबूबरही, जिला- मधुबनी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे फर्जी प्रमाण पत्रों की रील्स से प्रेरित होकर यह हरकत कर रहा था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: सुमन कुमार
पिता का नाम: श्री रामेश राम
पता: ग्राम- पंचरुखी, थाना- बाबूबरही, जिला- मधुबनी
जिला प्रशासन ने सख्त लहजे में कहा है कि इस तरह की फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और प्रमाण पत्र संबंधी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं सत्यता सुनिश्चित की जाएगी।
जागरूकता अपील:
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति प्रमाण पत्र बनवाने में झूठे दस्तावेजों का प्रयोग न करे। यह एक दंडनीय अपराध है जिसकी सजा कड़ी हो सकती है।

29
180 views