logo

नम आंखों से दिशोम गुरु को अंतिम विदाई उमड़ा जन सैलाब, शिबू सोरेन अमर रहें से गूंजा....

आज मंगलवार दिनाँक 05 अगस्त को झारखण्ड राज्य के दिशोम गुरु कहे जाने वाले झारखण्ड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन के अकास्मात मृत्यु के पश्चात पुरे देश सहित झारखण्ड में शोक साथ अंतिम विदाई दी. झारखण्ड सरकार ने उनके निधन के साथ आज पुरे राज्य में श्री सोरेन के सम्मान में मंगलवार को सभी सरकारी स्कूल बंद रहें. स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा,"राजकीय शोक के तहत 5 अगस्त को सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाएं निलंबित रहें.
राज्य सरकार ने राज्य के सत्तारूढ़ JMM के संस्थापक सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। शिबू सोरेन का नई दिल्ली के एक अस्पताल में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार,सरकार ने इस अवधि के दौरान अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। सभी राज्य सरकारी दफ्तर 4, 5 और 6 अगस्त को बंद रहेंगे। बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन के बाद राज्य सरकार ने 4 से 6 अगस्त, 2025 तक तीन दिनों का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है। बयान में यह भी बताया गया कि झारखंड की सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

आज उनका पार्थिव शरीर सुबह से राँची स्थित उनके राँची स्थित आवास पर अंतिम दर्शन और नमन हेतु रखा गया. जिसमे देशभर से जानेमाने नेतागण ने उपस्थिति दर्ज करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी. जिनमे आम आदमी पार्टी से सांसद श्री संजय सिंह, कांग्रेस से राहुल गाँधी, राजद से तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस से डराक ओ ब्रायान, पप्पू यादव व अन्य शामिल हुए.

‘दिशोम गुरु’ के नाम से मशहूर वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर का मंगलवार को उनके पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हो गया। देश के शीर्ष राजनेताओं से लेकर आम लोगों तक भारी जनसैलाब रामगढ़ जिले के नेमरा में उमड़ पड़ा।

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क परिवार झारखण्ड भारत.

40
991 views