logo

25 मिनट में कलेक्टर ने चलाई 3 किमी साइकिल, ऑफिस पहुंचे तो भौचक्के रह गए सभी, दिल को छू लेना वाला कारण भी बताया

सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस का अलग अंदाज देखने को मिला। कलेक्टर 3 किमी साइकिल पर सफर करके ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्हें जिसने भी देखा वह हैरान हो गया।
कलेक्टर समेत कई अधिकारी साइकिल लेकर निकले। करीब 3 किलोमीटर साइकिल चलाकर कलेक्टर अपने ऑफिस पहुंचे को यहां काम करने वाले लोग भी हैरान हो गए। रोज सरकारी गाड़ी से आने वाले कलेक्टर आज अचानक साइकिल से कैसे ऑफिस पहुंच गए। दरअसल, कमिश्नर बीएस जामोद के अपील के बाद सतना जिले में हर मंगलवार को ‘ साइकिल डे ’ के रूप में मनाने की अनूठी पहल की गई है।

8
544 views