पुलिस की सख्ती के कारण बैंकों पर किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
जंडियाला गुरु (अमृतसर)। जहां एक ओर कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन की वजह से सारा देश बंद है, वहीं सरकार द्वारा बैंकों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके चलते बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। आज जंडियाला गुरु के बैंकों के बाहर दर्जनों खाता धारक खड़े देखने को मिले। पुलिस द्वारा लोगों को सख्ती से सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाया गया और उन्हें लंबी कतारों में दूरी के साथ खड़ा किया गया।
बैंकों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि, ‘बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखने और लोगों की भीड़ जमा ना हो इसी वजह से उनके द्वारा सख्ती से सभी खाता धारकों को लाइनों में खड़ा कर एक एक करके बैंक के अंदर भेजा का रहा है। उन्होंने बताया कि, ‘इसके साथ ही सभी आने जाने वालों से भी अपना मुंह ढकने और कर्फ्यू के कानूनों का पालन करने की अपील भी की जा रही है।’