
नर्सिंग छात्र को ससुर ने गोली मारी; जूनियर छात्रा से चोरी-चोरी शादी की थी, जाति के कारण भी था गुस्सा
डीएमसीएच बीएससी नर्सिंग के छात्र को एक बुजुर्ग ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान मेडिकल के छात्रों ने खदेड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पता चला मामला अंतरजातीय विवाह का है।
दरभंगा जिले में डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्र की हत्या हॉस्टल के मुख्य द्वार पर गोली मारकर कर दी गई है। नाराज़ छात्रों ने गोली मारने वाले को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया है। मृतक छात्र की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। वह डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के दूसरे सेमेस्टर का छात्र बताया जाता है। घटना के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने इमरजेंसी विभाग के मुख्य द्वार को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। घायल की पहचान सहरसा जिले के वनगांव निवासी प्रेम शंकर झा के रूप में की गई है।
डीएमसीएच से छात्रों ने घटना की जानकारी बेंता थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। पुलिस अधिकारी ने मामले की गांब हिरता को देखते हुए मृतक सुपौल जिले के पिपरा गांव का रहने वाला था। वह इसी मेडिकल कोल्लेज के प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने वाली लड़की से प्रेम करता था। कुछ दिन पहले दोनों ने अंतरजातीय विवाह कर लिया था। इसी बात को लेकर लड़की के पिता इस शादी से नाराज थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक राहुल डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। वह आज शाम अपने हॉस्टल के पास खड़ा था, तभी आरोपी प्रेम शंकर झा ने उसके पास आकर सीने में पिस्टल सटाकर गोली मार दी, जिससे राहुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हॉस्टल के गेट पर गोली चलने की आवाज़ सुनकर आसपास के छात्र जुट गए और गोली मारने वाले प्रेम शंकर झा को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपी प्रेम शंकर झा की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इस हंगामा के बीच लगभग दो घंटे तक इमरजेंसी सेवा बाधित रही।