logo

मेरठ बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, हाईकोर्ट बेंच की स्थापना पर मिला आश्वासन

मेरठ, 4 अगस्त। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से सर्किट हाउस, मेरठ में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की वर्षों पुरानी माँग के संदर्भ में की गई।

मुख्यमंत्री से हुई वार्ता को सकारात्मक एवं सफल बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि अब यह माँग केवल अधिवक्ता समुदाय तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह एक जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने मेरठ बार एसोसिएशन को प्राथमिकता देते हुए समय प्रदान किया और विषय पर स्पष्ट एवं सार्थक संवाद किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जानकारी दी कि इस विषय पर भारत सरकार के विधि मंत्री से वार्ता की जा चुकी है तथा उन्होंने शीघ्र समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन भी दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एम.पी. शर्मा, जी.एस. धामा, नेपाल सिंह सोम, राजीव त्यागी एवं अमित राणा सम्मिलित रहे।

यह मुलाकात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए न्यायिक व्यवस्था को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

119
3582 views