logo

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्तन्य परीक्षण (मिल्क टेस्टिंग) कार्यशाला का आयोजन



काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के अंतर्गत पाँचवें दिन कौमारभृत्य/बाल रोग विभाग द्वारा स्तन्य परीक्षण (मिल्क टेस्टिंग) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. बृजमोहन सिंह ने स्तन्य परीक्षण पर अपना प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने श्रोताओं को बताया कि स्तनपान शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि प्रसूताएँ घर पर ही सरल तरीकों से स्तन्य परीक्षण कर सकती हैं।

कार्यशाला में डॉ. आकांक्षा जायसवाल (सीनियर रेजिडेंट), डॉ. शुभ्रत, डॉ. शालिनी, और डॉ. सचिदानंद ने प्रतिभागियों को सहयोग प्रदान किया।

पाँचवें दिन की इस कार्यशाला में कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डॉ. रवि शंकर खत्री, विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम शंकर उपाध्याय, डॉ. वैभव जायसवाल तथा कल्पना पाटनी भी उपस्थित रहे।

112
723 views