logo

रील बनाने के क्रम में सराय रंजन विधानसभा क्षेत्र के रायपुर के निवासी रवि कुमार का नदी में डूबने से हुई मौत

अत्यंत दुखद एवं विचारणीय घटना…

सरायरंजन प्रखंड के रायपुर गाँव निवासी श्री विनोद कुमार महतो जी के 15 वर्षीय सुपुत्र रवि कुमार की नदी में डूबने से अत्यंत हृदयविदारक मृत्यु हो गई।
यह दुखद हादसा केवल बाबा स्थान के समीप उस समय हुआ जब रवि अपने दो साथियों के साथ नदी में नहाने गया था।
जो जानकारी सामने आई है, वह और भी पीड़ादायक है — बताया गया है कि रवि सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए कपड़ों सहित ही नदी में छलांग लगा बैठा, लेकिन गहराई का अंदाज़ा नहीं होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और डूब गया।

यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि हम सभी के लिए एक कठोर चेतावनी है।
आजकल रील और सोशल मीडिया के चक्कर में बच्चे अपनी ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। कभी बाईक स्टंट, कभी ऊँचाई से कूदना, तो कभी गहरे पानी में छलाँग लगाना — ये सब वीरता नहीं, मूर्खता है, जो जानलेवा साबित हो रही है।

रवि चला गया… लेकिन उसके जाने के बाद यह सवाल पीछे छोड़ गया — क्या हमारी आने वाली पीढ़ी को सोशल मीडिया के दिखावे से बचाने के लिए हम पर्याप्त सजग हैं?

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि रवि की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।

🙏💐
भावपूर्ण श्रद्धांजलि

24
309 views