logo

कवियत्री अनामिका जैन अम्बर एवं कवि सौरभ जैन सुमन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट, हिंदी व जैन समाज की भूमिका पर हुई सार्थक चर्चा

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवियत्री अनामिका जैन अम्बर एवं उनके पति वरिष्ठ कवि सौरभ जैन सुमन ने अपने मेरठ प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की। क्रांतिधरा पर मुख्यमंत्री जी के स्वागत के अवसर पर हिंदी साहित्य, संस्कृति और समाज में जैन समुदाय की भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

कवियत्री अनामिका जैन अम्बर ने मुख्यमंत्री जी को अपनी दो चर्चित काव्य कृतियाँ — "निर्भय भारत" एवं "बनूं मैं रुक्मणि तेरी" — सादर भेंट कीं, जिनमें राष्ट्रप्रेम, नारीशक्ति और सामाजिक चेतना के भाव गहराई से उकेरे गए हैं। वहीं कवि सौरभ जैन सुमन ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विशेष कार डैशबोर्ड प्रतिमा मुख्यमंत्री को भेंट स्वरूप भेंट की।

भेंट के दौरान साहित्य और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को लेकर विचार-विमर्श हुआ, साथ ही जैन समाज की सत्ता-संरचना में भागीदारी को लेकर भी विचार रखे गए। अनामिका अम्बर एवं सौरभ जैन ने इस मुलाकात को "सुखद एवं प्रेरणादायक" बताते हुए मुख्यमंत्री जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

यह भेंट साहित्य, संस्कृति और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में सृजनशील लोगों की भूमिका को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।

6
19073 views