logo

सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

देवरिया। विकास खंड गौरी बाजार अन्तर्गत पशु सेवा केन्द्र रामलक्षन पर पदस्थ पशुधन प्रसार अधिकारी नंदलाल प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन पशुधन चिकित्सालय गौरी बाजार के कार्यालय में आयोजित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा अरविंद कुमार वैश्य ने पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर रहते हुए नंदलाल प्रसाद के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आपको सेवानिवृत्त के उपरांत भी पशु सेवा के कार्य को निरंतर जारी रखना चाहिए जिससे पशुपालकों को आपके अनुभव का लाभ मिलता रहेगा और आप भी इससे स्वस्थ रहेंगे। पशु चिकित्साधिकारी डा सतीश कुमार ने भी शाल एवं माला द्वारा आपका सम्मान करते हुए विभिन्न विभागीय कार्यो में आपके सहयोग एवं समर्पण के लिए सराहना किया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी, मनीष कुमार एवं रामाशीष यादव ने गीता देकर आपको सम्मानित किया गया। वेटनरी फार्मासिस्ट धनंजय सिंह, विनोद शर्मा एवं राकेश कुमार भारती ने आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस अवसर पर इंजिनियर सिंह एवं रमाशंकर यादव सहित अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

20
3689 views