धराली, सुक्खी टॉप और हर्षिल में बादल फटने के बाद अब मनसा देवी में पत्थर गिरे, हरिद्वार–देहरादून रेलवे ट्रैक बाधित
उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा आई है। यहां धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। यहां दर्जनों घर बह गए। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है। यह घटना बड़कोट के पास की है। बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया।गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग नेताला पर बाधित है। जिसे खोलने के लिए बीआरओ की टीम लगी हुई है। इसके अलावा अन्य दो से तीन जगह पर भी मार्ग थोड़ा बहुत बाधित है। आपदा प्रबंधन द्वारा भारतीय वायु सेवा से भी संपर्क किया गया है, लेकिन जिस तरह से अभी मौसम खराब चल रहा है, ऐसे में भारतीय वायुसेना द्वारा मदद संभव नहीं है।हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर इलाके में पहाड़ से पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिरे। हरिद्वार–देहरादून रेलवे ट्रैक बाधित हुआ। कई ट्रेनें रास्ते में रोकी गईं।ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, जानकी सेतु सहित गंगा घाटों से सटी आबादी क्षेत्र के मकानों में रह रहे लोगों से अपील की जा रही है कि निरन्तर हो रही बारिश के कारण जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए वह किसी सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।रूद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश के कारण कई जगह सड़कें बाधित हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से अस्थाई तौर पर केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है। अगले कुछ घंटों के लिए जनपद में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि उत्तरकाशी जिले में 24x7 सक्रिय एक आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष राहत और चिकित्सा कार्यों की निरंतर निगरानी करेगा और आवश्यक समन्वय स्थापित करेगा, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा को तत्काल दूर किया जा सके।धराली और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन सेवाओं के माध्यम से घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देना, उन्हें निकटतम अस्पतालों तक पहुंचाना और संवेदी वर्गों की प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित करना प्रमुख उद्देश्य है। आसपास के जनपदों से भी एंबुलेंस सेवाओं का समन्वय कर आपदा क्षेत्र में भेजा गया है।जनपद उत्तराकाशी के विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम धराली क्षेत्र में बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्यों में जिला प्रशासन के साथ समन्यवय स्थापित करने के लिए तीन आईएएस अफसरों की कमेटी बनाई गई है। अधिकारियों को तात्कालिक प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक जनपद उत्तरकाशी में तैनात किया गया है। जिसमें आईएएस अभिषेक रूहेला, आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट, आईएएस गौरव कुमार शामिल हैं। तीनों अधिकारी आयुक्त गढ़वाल के नियन्त्रण एवं दिशा-निर्देशों में कार्य करेंगे।उत्तराखंड में तीन जगहों पर बादल फटे हैं। पहली घटना हर्षिल के पास धराली में दोपहर करीब दोपहर 1:00 बजे हुई। दूसरी घटना हर्षिल और गंगनानी के बीच सुक्की टॉप के पास अपहाह्न लगभग 3:00 बजे हुई है। तीसरी घटना हर्षिल के पास आर्मी कैंप अपराह्न करीब 3:30 बजे हुई है।