logo

नवयुवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी हुई मौत -रामपुर जनक मवई अयोध्या

मुजतबा खां

घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

मवई अयोध्या बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरजनक में मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।ग्राम रामपुरजनक के इब्राहिम का 18 वर्षीय लड़का रेहान का शव मंगलवार दिन में करीब 11 बजे घर के अंदर छत के हुक में दुपट्टे से बंधा लटकता हुआ पाया गया।घटना के समय उनके पिता घर पर मौजूद नहीं थे मां कुछ दिन पूर्व पंजाब के जालंधर अपनी लड़की के पास गई थी।पिता जब घर पहुंचे तो देखा अंदर से दरवाजा बंद था।किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर गए तो देखा उनका लड़का फांसी के फंदे से लटक रहा था।ग्रामीणों ने बताया कि रेहान ने अपने शरीर पर एक लड़की का नाम कई जगह पर लिख रखा था।माना जा रहा है कि यह घटना किसी आशनाई के चक्कर में ही हुई है।घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद मौके पर पहुंच कर शव का पंचायतनामा भरवाकर पी एम लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की हर पहलू पर जांच की जा रही है।
मांग करते हैं कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटनाएं न हो एक नजीर बने

1
66 views