logo

यहां भक्तों ने भगवान का किया रेस्क्यू… कोसी नदी के उफान से कई गांवों में पहुंचा पानी

बिहार में कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड में कोसी नदी में लगातार जलस्तर का उतार चढ़ाव जारी है. कुरसेला के तीनघरिया, खेरिया गजब में अब तेजी से कटान शुरू हो गया है. इससे सैकड़ों एकड़ जमीन में उपजी फसलें प्रभावित हुई हैं. वहीं अब नदी का पानी घनी आबादी की तरफ बढ़ रहा है जिससे वहां भी कटान शुरू हो गया है. इससे लोग परेशान हैं. कटान के दौरान एक मंदिर पर संकट आ गया. मंदिर नदी के पाने में समा जाए इससे पहले लोगों ने भगवान का रेस्क्यू कर लिया.कोसी नदी का रौद्र रूप देखकर ग्रामीण अब पूजा पाठ में लगे हुए है और कोसी माता से रहम करने की गुहार लगा रहे हैं. इस कटान से गांव का हनुमान मंदिर कटान के जद में आ गया, जिसे गांव के युवाओं ने मंदिर तोड़कर मूर्ति को निकालकर नाव के सहारे दूसरी जगह शिफ्ट किया. इस दौरान लोगों ने भजन-कीर्तन किया.

9
2033 views