logo

संजय वर्मा 'दृष्टि ' :‘डॉ. श्रीमती तारा सिंह विशिष्ट राष्ट्रीय सम्मान 2025’ नवी मुंबई से अलंकृत

संजय वर्मा 'दृष्टि ' :‘डॉ. श्रीमती तारा सिंह विशिष्ट राष्ट्रीय सम्मान 2025’ नवी मुंबई से अलंकृत

विश्व की सर्वश्रेष्ठ एवं सुपरिचित हिंदी वेबसाइट, स्वर्गविभा परिवार नवी मुंबई सांस्कृतिक पुनर्जागरण हेतु सशक्त पहल के तहत आयोजित राष्ट्रीय सम्मान योजना 2025’ हेतु चयनित साहित्यकार मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा 'दृष्टि " को उनके परिचय-पत्र एवं हिंदी विधा में सर्वश्रेष्ठ पुस्तक 'बेटियों का आंगन" को हिंदी साहित्य सेवा के आलोक में सराहनीय एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए मूल्यांकन के आधार पर उन्हें स्वर्गविभा अध्यक्षा, ‘डॉ. श्रीमती तारा सिंह विशिष्ट राष्ट्रीय सम्मान 2025’ से अलंकृत करते हुए स्वर्गविभा परिवार को विशेष गर्व की अनुभूति हो रही है |प्रशस्ति पत्र संरक्षक- डॉ ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह पूर्व प्राचार्य कोलकाता महाविद्यालय,परामर्शदाता-नवनाथ पवार रेडियो ऑफिसर ठाणे नवी मुंबई ,प्रधान सचिव- राजीव कुमार सिंह चीफ मरीन इंजिनियर द्वारा प्रदान जाकर स्वर्ग परिवार संजय वर्मा 'दृष्टि ' के स्वास्थ्य,प्रगति एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करता है |आपके 51 वर्ष से नियमित आपके सृजन से ,आप लगातार लिखने और प्रकाशित होने वाले लेखकों में हैं|इस उपलब्धि पर उन्हें वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट रिकार्ड की सूची में शामिल किया जाकर उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया गया है |राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित संजय वर्मा"दृष्टि" की लगभग पांच हजार काव्य रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है|150 साझा काव्य संकलन आपकी साहित्यिक कीर्ति में नित अभिवृद्धि करते हैं|लगभग चार दशकों से निरंतर सृजनरत श्री संजय वर्मा"दृष्टि" आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी कई बार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं|अपनी प्रसिद्ध कृति"दरवाजे पर दस्तक"से दुनिया भर में लोकप्रिय हुए संजय वर्मा"दृष्टि" की रचनात्मक 'दृष्टि' बड़ी समृद्ध और व्यापक है|बेटी बचाओ पर आधारित अपनी प्रसिद्ध कृति"दरवाजे पर दस्तक"से दुनिया भर में लोकप्रिय हुए संजय वर्मा"दृष्टि" की रचनात्मक 'दृष्टि' बड़ी समृद्ध और व्यापक है|वर्तमान में नए संग्रह "बेटियों का आँगन", "बागेश्वर धाम" काव्य संग्रह प्रकाशित है।बेटी पर श्रंखलाबद्ध लिखी आपकी अनगिनत रचनाओं को पाठकों ने बड़े दिल से मान-सम्मान दिया है| सामाजिक,साहित्यिक संस्थाओं में अनवरत सहभागिता आपकी अभिरुचि और सृजनशीलता को नये आयाम प्रदान करती है|।विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में गद्य-पद्य,लेख प्रकाशित होते रहे हैं,जो पाठकों के साथ अन्य लेखकों को भी निरंतर सक्रिय रहने और सृजनरत रहने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।अंतराष्ट्रीय हम हिंदुस्तानी साप्ताहिक पेपर अमेरिका.,कनाडा अफ्रीका से प्रकाशित होता है उसमे एक दिन में 23 लेख ,कविता प्रकाशित होने का रिकॉर्ड भी इनके नाम पर है|मुख्य कृतियाँ--'दरवाजे पर दस्तक',खट्टे मीठे रिश्ते (कहानी संग्रह),तुम मुझसे झूठ तो नहीं बोल रहे(उपन्यास) कनाडा से प्रकाशित।समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं निरन्तर रचनाओं का प्रकाशन।
मुख्य सम्मान/पुरस्कार--राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्थाओं से 766 से भी अधिक सम्मान व पुरस्कार प्राप्त।गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड ,स्टार बुक ऑफ़ इंटरनेशनल से सम्मान एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में तीन बार नाम दर्ज है।


8
233 views