
पूर्वी सिंहभूम जिला राष्ट्रीय जनता दल के श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन यादव श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री , माननीय राज्यसभा के सदस्य , झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक , झारखंड आंदोलन के नायक , जन-जन के प्रिय नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का विगत 4 अगस्त 2025, दिन रविवार को इलाज के दौरान दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया था। आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नेमरा में अंतिम विदाई दी गई। मौके पर आज जमशेदपुर के साक्ची स्थित आर डी टाटा गोल चक्कर पर उनके सम्मान में सम्मान पूर्वक पूर्वी सिंहभूम जिला राष्ट्रीय जनता दल के श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जहां काफी संख्या में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चाहने वाले और राष्ट्रीय जनता दल के समर्पित अधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल हुए । कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के दौरान श्रद्धापूर्वक दिवंगत नेता शिबू सोरेन के फोटो पर पुष्प द्वारा श्रद्धांजलि दी गई , इसके उपरांत 2 मिनट का मौन रखा गया। मौके पर श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा झारखंड की जनता ने अपने एक युग पुरुष को खो दिया है । गुरुजी ने आजीवन झारखंड आंदोलन के लिए संघर्ष किया । आदिवासियों समाज और समाज के अंतिम पादान पर जीवन व्यतीत करने वाले लोगों एवं असहाय समुदाय के हक की लड़ाई लड़ी । मैं इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें साथ ही उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।
मौके पर उपस्थित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा ने अपनी संबोधन में कहा यह हम सभी झारखंड वासियों के लिए काफी दुखद समय है गुरुजी का आकस्मिक निधन होना झारखंड वासियों के लिए बहुत बड़ी क्षती है । जिसे पूरा करना संभव नहीं दिख रहा है । वे केवल एक राजनेता ही नहीं बल्कि जन भावनाओं के सच्चे प्रतिनिधि थे। उन्होंने जीवन पर्यंत आदिवासियों , दलित समाज , वंचितों और अल्पसंख्यक लोगों की हित में लड़ाई लड़ी उनके अधिकारों को दिलाने में और सम्मानपूर्वक जीने का हक दिलाया । ऐसे महान विभूति को हमने खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला राष्ट्रीय जनता दल के श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन यादव , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा, प्रधान महासचिव एस के शर्मा, उपाध्यक्ष पवन उपाध्याय, जिला अध्यक्ष सुभाष यादव , शिव कुमार सिंह, ओबीसी समाज के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर, अभिषेक कुमार , सियाराम यादव, अनिल तिवारी, कुलदीप सिंह, अमर मिश्रा राजेश सिंह, झूरी लाल, मसी, रवि सिंह , दयाल मसी, मनोज प्रधान एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।