
भाजपा संगठन मे मरार समाज को जगह नहीं देना समाज के साथ मजाक*
*भाजपा से जुड़े सामाजिक जनों को मुख्य संगठन मे जगह दे भाजपा - रितेश पटेल*
*भाजपा संगठन मे मरार समाज को जगह नहीं देना समाज के साथ मजाक*
*भाजपा से जुड़े सामाजिक जनों को मुख्य संगठन मे जगह दे भाजपा - रितेश पटेल*
रायपुर - मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी जिलों मे जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है जिसमे कहीं भी मरार समाज के लोगों को जगह नहीं दिया गया है। कहीं न कहीं भाजपा नहीं चाहती मरार समाज राजीनीतिक रूप से आगे बढ़े,अगर भाजपा मरार समाज को राजनीतीक रूप से मजबूत करना चाहती तो कहीं न कहीं संगठन के पदों मे सामाजिक जनों को स्थान जरूर देती। वैसे भी अब तक शाकंभरी बोर्ड विस्तार नहीं होने से यह तो अर्ध स्पष्ट हो ही चुका है समाज को शासन स्तर मे आगे नहीं लाना चाह रही सरकार पर संगठन के पदों मे भी अगर मरार समाज को तवज्जो नहीं दिया जा रहा है यह कहीं न कहीं मरार समाज का अपमान है समाज के साथ मजाक है समाज को उपेक्षित किया जा रहा है सामाजिक जन अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहें हैँ।कटघोरा विधानसभा से विधायक सीट एवं कोंडागांव नगर पालिका अध्यक्ष सीट मरार समाज को समर्पित करना स्वागत योग्य कदम है परन्तु प्रदेश के कई जिलों मे भाजपा जिला कार्यकारिणी का विस्तार हुआ है जिसमे मुख्य संगठन मे मरार समाज को कहीं भी जगह नहीं मिला है इससे भाजपा से जुड़े हमारे सामाजिक साथी कहीं न कहीं अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहें हैँ।किसी भी समाज का विकास तभी सम्भव है ज़ब राजनीतीक क्षेत्र मे दखल हो परन्तु ऐसे ही राजनितिक दलों द्वारा सामाजिक जनों की सक्रियता को नजरअंदाज किया जाना कतई उचित नहीं है। मरार समाज प्रगतिशील समाज है सभी राजनितिक पार्टीयों मे अच्छी खासी दखल रखते हैँ हम समाज स्तर से यही मांग करना चाहते हैँ हमारे सामाजिक जनों की क्षमता अनुसार संगठन के पदों मे स्थान दें ताकि राजनीती मे समाज का दखल हो सके प्रतिनिधित्व का अवसर मिल सके।