logo

हाईवे किनारे घूम रहे निराश्रित गौवंश के लिए प्रशाशन दिखा लाचार l हाईवे किनारे घूम रहे निराश्रित गौवंश से होने वाली दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कौन..?

एक बार फिर खैरी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश नेपाली फार्म के उतरते फ्लाईओवर के पास कल रात 05/08/2025 को लगभग 9:15 बजे गौवंश से हुई एक अज्ञात वाहन से दुर्घटना l

सूचना मिलते ही खैरी खुर्द श्यामपुर के पशु चिकित्सा के डॉ अमित कुमार सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया इनके अलावा कोतवाली रायवाला की चीता पुलिस के चंद्रशेखर उमेश ढौंढियाल, संदीप सैनी व दारमा लाल के साथ खैरी खुर्द प्रधान आशीष बिष्ट, भल्ला फार्म पशु सेवा समूह के शिवम पुरोहित, जितेंद्र सिंह नेगी, आयुष रमोला, , राजेन्द्र भंडारी अज्जू रावत आदि 20 से 25 युवक मौके पर रहे।
और बहुत ही मशक्कत के बाद लगभग 10:30 बजे रस्सी की मदद से वाहन में डाला गया व उचित उपचार के लिए हरिद्वार पवन गौशाला भेजा गया l
प्रशासन को इस मामले में विचार करना चाहिए l यह घटना गौवंश के साथ साथ मानव जीवन के लिए भी खतरनाक है l

26
935 views