logo

छात्रवृत्ति के लिए अब, बार बार आवेदन नहीं करना पड़ेगा


समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभागों की छात्रवृत्ति योजना को सरल एवं एकरूपता लाने का प्रयास कर रहे हैं। जुलाई माह में हुई तीनों विभागों के मंत्रियों की बैठक में प्रत्येक वर्ष आवेदन की बाध्यता को समाप्त कर, एक बार आवेदन पर हर साल छात्रवृत्ति मिलने के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। अब तीनों विभागों की छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया को एक समान किया जाएगा। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एक यूनीक आइडी नम्बर दिया जाएगा। छात्रों को आने वाले वर्षों में उसी यूनीक आइडी नम्बर से छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए बार बार आवेदन नहीं करना पड़ेगा साथ ही विभाग को भी एक छात्र का बार बार सत्यापन नहीं कराना पडे़गा इससे विभाग पर काम का बोझ हल्का होगा और छात्रवृत्ति की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
ज्ञातव्य है कि उत्तर में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभागों की ओर से प्रतिवर्ष पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इन विभागों की छात्रवृत्ति योजनाओं में पात्रता के मानकों में भारी अन्तर है। तीनों विभाग मिलकर छात्रवृत्ति योजनाओं में एकरूपता लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
तीनों विभागों द्वारा एकीकृत पोर्टल विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यदि फेश रिकग्निशन आधारित उपस्थित प्रणाली लागू करने के पश्चात ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी तो फर्जी छात्रों और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों, स्कूल टाइम में चलने वाले अवैध कोचिंग सेंटरों पर स्वत: ही लगाम लग जाएगी तथा प्रदेश में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की सूरत बदल जाएगी।

9
240 views