
पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन नेगी के स्कूल की जांच करने पहुंचे तहसीलदार का घेराव, सैकड़ों लोगों ने की एमडीएम को बुलाने की मांग
रामगढ़/नैनीताल
नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के निर्माण अधीन स्कूलों में जिला प्रशासन की जांच के नाम पर खासा बवाल खड़ा हो गया है। स्कूल की जांच के लिए इस वक्त तहसीलदार वहां पर मौके पर मौजूद हैं और इस बात का पता लगता ही सैकड़ो की संख्या में स्थानी लोगों ने वहां पर पहुंचकर तहसीलदार का घेराव कर दिया है। वहां पर अपने लोगों को संबोधित करते हुए लखन सिंह नेगी ने तहसीलदार से पूछा कि किसके आदेशों से वह मेरी प्रॉपर्टी पर आए हैं। लाखन सिंह नेगी के समर्थक वहां पर नेगी के समर्थन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।बता दें कि इससे पहले आज सुबह लाखन सिंह नेगी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि किसके इशारे पर आखिर उनके स्कूल की जांच की जा रही है। और वह आखिर एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल बनाकर जनता को समर्पित करना चाह रहे हैं और इसमें गलत क्या है। इस सोशल मीडिया में फेसबुक लाइव के माध्यम से उन्होंने दोपहर 11 बजे के आसपास अपने समर्थकों से स्कूल परिसर में पहुंचने की अपील की थी. इसी के बाद से इस वक्त यहां पर उनके तमाम समर्थकों का बड़ी संख्या में जमावड़ा लगा हुआ है। जैसे ही तहसीलदार वाहन मौके पर पहुंचे तो जनता भड़क गई. फिलहाल मौके पर एसडीएम को बुलाने की मांग की जा रही है ताकि यह पता लग सके कि आखिर स्कूल की जांच क्यों हो रही है। उल्लेखनीय है कि लाखन नेगी भीमताल विधानसभा क्षेत्र से 2022 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं एवं रामगढ़ के ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी पुष्पा नेगी भी रामगढ़ की पूर्व ब्लॉक प्रमुख होने के साथ ही हाल ही में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई है। और वह नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में प्रमुख दावेदार मानी जा रही हैं।