logo

उत्तरकाशी धराली व हर्षिल में तबाही

1. धराली व हर्षिल में तबाही
5 अगस्त 2025 को खीरगंगा नदी के कैचमेंट एरिया में अचानक बादल फटने से भारी फ्लैश फ्लड आया। धराली गांव पूरी तरह तबाह हो गया, कई घर, होटल, दुकानें बह गईं। अब तक कम से कम 4 से 5 लोगों की मौत हुई है और लगभग 100 से अधिक लोग लापता हैं ।
2. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
— सेना (Ibex ब्रिगेड), NDRF, SDRF, ITBP और स्थानीय एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। अब तक लगभग 150 लोग सुरक्षित निकाले जा चुके हैं। लेकिन कई क्षेत्र तबाही के कारण पहुंच से दूर हैं ।
3. सरकारी प्रतिक्रिया एवं समीक्षा
— मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, पीड़ितों से मिले और राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं ।
4. सड़क और यातायात प्रभावित
— गंगोत्री‑हरसिल हाईवे भटवाड़ी के पास बह गया, जिससे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही बाधित हुई है। यातायात रूट बंद है और कई पुल टूट गए हैं ।
5. मौसम की चुनौती
— IMD ने उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच स्कूल बंद किए गए हैं। खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधक बन रहा है ।6. सार्वजनिक हस्तियों की प्रतिक्रिया
— बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने आपदा पर गहरा दुख जताया और प्रभावितों के लिए इमरजेंसी संपर्क साझा किए हैं ताकि राहत प्रयासों में सहयोग बढ़ सके
घटना तिथि 5 अगस्त 2025
प्रभावित क्षेत्र धराली, सुखी टॉप, हर्षिल (उत्तरकाशी) मृतक संख्या 4-5 से अब तक लापता लोग लगभग 100 से अधिक बचाए गए लगभग 150 लोग
मुख्य बचाव दल सेना, NDRF, SDRF, ITBP यातायात स्थिति गंगोत्री‑हरसिल मार्ग क्षतिग्रस्त
मौसम अलर्ट ऑरेंज अलर्ट जारी;
प्रतिक्रिया CM ने हवाई सर्वेक्षण किया

22
780 views