logo

साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं उससे बचाव हेतु व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया गया,अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन राज सिंह द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल (PMS) में कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों की प्रकृति,उनसे बचाव के उपाय एवं शिकायत की प्रक्रिया के संबंध में जागरूक किया गया,विद्यार्थियों को पारंपरिक साइबर अपराधों जैसे फिशिंग, स्पूफिंग,हैकिंग के अतिरिक्त वर्तमान में प्रचलित डिजिटल अरेस्ट,व्हाट्सएप वीडियो कॉल व लिंक फ्रॉड,गेमिंग एवं डेटिंग साइट्स से जुड़ी धोखाधड़ी के विषय में जानकारी दी गई,टेलीकॉम संबंधी अपराधों के नियंत्रण हेतु TAFCOP एवं CEIR पोर्टल की जानकारी दी गई, OTP फॉरवर्डिंग से जुड़े अपराध का डेमो कर बच्चों को सतर्कता के साथ साइबर व्यवहार की सीख दी गई,साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं CCRP पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया तथा उसमें आवश्यक जानकारियाँ जैसे UTR व्यक्तिगत विवरण व फ्रॉड की डिटेल्स साझा करने की आवश्यकता को बताया गया,
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालयों,बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर उपस्थित बच्चों, महिलाओं एवं नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए, उन्हें साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई एवं महिला संबंधी अपराधों की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1090,181,1076,112,102,108,1098,101 आदि के विषय में जागरूक किया गया,

55
1445 views