logo

रफ़्तार पकड़ी मॅहगाई

मॅहगाई हर रोज एक नई ऊंचाई बनाती है. महसूस नहीं होता जैसे पृथ्वी हर समय घूमती है, पता चलता नहीं.
किराने की सामान हो या सब्जी ₹100 के पार किलोग्राम मिले. सबको पता है लेकिन अमीर को फर्क नहीं पड़ेगा और गरीब की जरुरीयात कम होने से उसे फर्क नहीं पड़ता.
Middel Class जिसके घर और गाड़ी के EMI है, बच्चे PRIVATE SCHOOL व TUTION जाते है, कमानेवाला एक, 2 KM जाना है तो भी CAR, TWO WHEELER नहीं ले जाते, अकसर मैंने देखा है.
दूसरी बात देखे तो रुपिया मजबूत नहीं हो रहा साल बढ़ते रहते, 1 $ = ₹ 84.
2030 मे 1 $ = ₹ 100 हो सकता है, गिनती मेरी बहोत अच्छी है.
GDP बढ़ रहा है तो मॅहगाई भी बढ़ रही है, इसका आकलन करके ACTION सरकार को जल्दबाजी मे एक मुसदा बनाके मॅहगाई को काबू कर देना चाहिए.
लेकिन ये बात सरकार
ब - खु - बी जानती होगी, बेशक़ FINANCE DEPARTMENT मसले की जड़ रु - ब - रु होने कार्यन्वित होगी.

10
334 views