
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा अनुदान पर ट्रैक्टर वितरण*
*अमित बाछुका, गिरिडीह ब्यूरो*
*कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा अनुदान पर ट्रैक्टर वितरण*
गिरिडीह -झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा महिलाओं के आजीविका संवर्द्धन हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में भूमि संरक्षण पदाधिकारी रॉयलेन जीदन सोय के द्वारा दो सहायता समूह की महिलाओं के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया गया। VO- जमुआ प्रखंड की दो महिला समूहों—कस्तूरबा गांधी महिला स्वयं सहायता समूह और सुगंधी आजीविका सखी मंडल—को दो ट्रैक्टरों का वितरण 50% अनुदान पर किया गया।
इस पहल का उद्देश्य महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देना और कृषि कार्यों में यंत्रीकरण को प्रोत्साहित करना है। ट्रैक्टर प्राप्त होने से इन समूहों की आय में वृद्धि होने की संभावना है तथा स्थानीय किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा संचालित यह योजना राज्य सरकार की ग्रामीण विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मौके पर संबंधित अधिकारियों और समूह की महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रही।