logo

गुरुद्वारे,मन्दिर व मस्जिद में पूजा अर्चना करने वालों इस बेजुबान बेकसूर की क्या थी गलती

आज दुपहर 6अगस्त 2025 ऋषिकेश साईं घाट पर एक बेजुबान को को बुरी तरह से कमर पर डंडे से क्षति पहुंचाई गई l जिस कारण ये बेचारा बेजुबान जो हम इन्सानों से ही उम्मीद करता की कुछ देंगे खाने को और हम इन्सान ही जो अब इन्सान ही नहीं रहे क्रूर हो गए हैं l

देव भूमि जन जागृति युवा प्रशिक्षण ट्रस्ट की टीम ने मुक्के पर आ कर इस बेजुबान जानवर का चल भी नहीं पा रहा था उपचार करवा कर बचाया उपचार पशु चिकित्सक डॉ अमित सैनी द्वारा कराया गया l
आज भी इंसानियत देखने को मिलती है ऐसे ट्रस्ट के लोगों द्वारा जो हमेशा ऐसे निराश्रित पशुओं का ईलाज खुद करवाती l



12
30 views