logo

संतोष कुमार बने गिरिडीह के नए जिला परिवहन पदाधिकारी*

*अमित बाछुका, गिरिडीह ब्यूरो*

*संतोष कुमार बने गिरिडीह के नए जिला परिवहन पदाधिकारी*

गिरिडीह के नए जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) के रूप में संतोष कुमार ने बुधवार को प्रभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने तत्कालीन डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी से पदभार ग्रहण किया।

प्रभार ग्रहण करने के बाद डीटीओ ऑफिस के कर्मियों ने संतोष कुमार को बुके देकर स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान डीटीओ संतोष कुमार ने कहा कि वे आम लोगों को कार्यालय से सुचारू रूप से काम करवाने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पारदर्शिता और कुशलता के साथ अपने कार्यों को संपादित करेंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

39
1238 views