logo

विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग — अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


गोरखपुर । अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आज 06 अगस्त, 2025 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी (नगर), गोरखपुर को सौंपा गया। ज्ञापन में आगामी 17 सितंबर को होने वाली  विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई।
महासभा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि विश्वकर्मा पूजा भारतीय संस्कृति और श्रमशील समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। यह दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें सृष्टि के शिल्पकार, अभियंता एवं कारीगरों के देवता के रूप में जाना जाता है। देशभर के तकनीकी, निर्माण, औद्योगिक एवं श्रमिक वर्ग के लोग इस दिन को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। उत्तर प्रदेश में भी इस दिन विभिन्न स्थलों पर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से इस पावन अवसर पर लोग बिना किसी कार्यगत बाधा के पूर्ण मनोयोग से पूजा-अर्चना में शामिल हो सकेंगे। साथ ही यह कदम राज्य सरकार की श्रमिक एवं कारीगर हितैषी सोच का प्रतीक होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय महासचिव महाश्रय शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इं. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष (गोरखपुर) श्याम बाबू शर्मा, जिला महामंत्री  वाल्मीकि शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनानाथ शर्मा एवं संतोष विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करेंगे, जिससे समाज में खुशी और उत्साह का माहौल बनेगा।

2
230 views