logo

ग्राम विकास अधिकारी संघ का श्रावण मास मिलन समारोह हुआ आयोजित।

संवाददाता रितीक शर्मा

आंधी। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा आंधी का श्रावण मास मिलन समारोह मंहगी गांव स्थित मंहगेश्वर महादेव धाम पर संघ के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
समारोह को संघ के जिला प्रतिनिधि रमेश चंद शर्मा, महामंत्री राजकुमार शर्मा आदि ने सम्बोधित किया तथा संगठन को मजबूत करने के साथ आमजन के आवश्यक कार्य तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का शीघ्र निष्पादन करके आमजन को लाभान्वित करने का सकल्प लिया।
इस दौरान मंचासीन सभी अतिथियो का माला, दुपट्टा व मंहगी महादेव का चित्र भेंट करके स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आंधी पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी मोहन लाल शर्मा,सहायक विकास अधिकारी प्रहालाद मीणा, राकेश मीण सहित उप शाखा के सभी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।

9
1164 views