logo

धुरपति देवी की बर्खास्तगी पर क्रेडिट लेने की होड़,

समाजसेवी नुरुल्लाह खान और उपसभापति पुष्पा देवी का आया प्रतिक्रिया
**********
रक्सौल।
नगर परिषद की सभापति धुरपति देवी को पद से मुक्त किए जाने के बाद अब इस कार्रवाई का श्रेय लेने की होड़ मच गई है। जहां एक ओर उपसभापति पुष्पा देवी ने अपनी लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई होने का दावा किया है,वहीं समाजसेवी नुरुल्लाह खान ने भी इस मुद्दे को सबसे पहले ज़ोर-शोर से उठाने का जिक्र करते हुए इसे जनता की जीत बताया है।समाजसेवी नुरुल्लाह खान ने प्रेस वार्ता कर नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि,यह किसी एक व्यक्ति की नहीं,बल्कि पूरे रक्सौल की जनता की जीत है।इसमें मेरे आलावा उपसभापति पुष्पा देवी,25 वार्ड पार्षदों और रक्सौल विधानसभा के विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा का अथक प्रयास शामिल है।हम सभी की सामूहिक कोशिशों का यह परिणाम है।"
वहीं उपसभापति पुष्पा देवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,यह न्याय की जीत है। मैंने विभाग को लिखित शिकायत दी थी,जिस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच की गई और फिर उचित कार्रवाई की गई।हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं।
वही सभापति प्रत्याशी रही पूर्णिमा भारती से इस सम्बन्ध में उनकी भी राय जानना चाहा तो अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सुरेश यादव चंद रुपया की लालच में अपनी माँ को बदनाम कर दिए और जेल का रास्ता साफ कर दिए उनको जनता मौका दिया था काम करने के लिए लेकिन पैसा की चाहत में रक्सौल नगर परिषद् को गर्त में धकेल दिए
गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग,बिहार सरकार द्वारा आदेश संख्या 11/न.वि./विविध-61/2024 (पत्रांक-2301 न.वि. एवं आ.वि./पटना, दिनांक 05/08/2025) के तहत धुरपति देवी को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है।
इस मामले पर अब कई लोग अपनी-अपनी भूमिका और पहल को लेकर सामने आ रहे हैं, लेकिन आमजनता इसे रक्सौल की लोकतांत्रिक चेतना और पारदर्शिता की दिशा में एक मजबूत कदम मान रही है।
वही अब देखना है की सभापति धूरपति देवी इस आदेश के खिलाफ़ न्यायालय का शरण लेती हैं या मानवीय भूल को स्वीकार करती है
Bihar Crime News Digital Desk
Reporting Deepak Kumar

94
8461 views