logo

श्रीबालाजी सिलवा में सन्त दुलाराम कुलरिया की 10वी पुण्यतिथि पर रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

श्रीबालाजी
सिलवा में संत दुलाराम कुलारिया की 10वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और गोशालाओं में पौधरोपण अभियान चलाया गया। साथ ही गरीब, असहाय और वंचित लोगों के बीच दिनभर दान कार्य भी किए गए संत दुलाराम कुलारिया सीएचसी, मूलवास सीलवा में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ये शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला शिविर में भाग लेने वालों को स्वास्थ्य जांच और प्रोत्साहन प्रमाणपत्र प्रदान किए गए रक्तदान करने वालों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की गई। इस रक्तदान शिविर का आयोजन नरसी ग्रुप ऑफ कंपनीज, मुंबई द्वारा किया गया। नरसी ग्रुप के सीएमडी नरसी कुलारिया ने ये सेवा शिविर समाज को समर्पित किया
भामाशाह भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने कहा कि संत दुलाराम कुलरिया का जीवन सामाजिक सरोकारों और देश हित के कार्यों में समर्पित रहा। उनके मार्गदर्शन से ही उनका परिवार सदकार्यों में अपनी भूमिका निभा रहा है।इस अवसर पर ब्रह्मलीन दुलाराम कुलरिया की पत्नी रामप्यारीदेवी, उगमचंद कुलरिया सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने संत दुलाराम कुलरिया के जीवन पथ पर चलने का संकल्प लिया। नरसी कुलारिया का यह प्रयास स्थानीय युवाओं और जनमानस को मानवसेवा की ओर प्रेरित कर रहा है।

1
230 views